ऋषिकेश।
कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि ऋषिकेश रोड पर एक 47 वर्षीय व्यक्ति अचेत अवस्था में मिला। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया। बताया कि मृतक की पहचान रमेश चन्द्र पुत्र सुरेशानंद डंडरियाल निवासी ग्राम सिरोन्डा पट्टी मवालस्यूं पोस्ट ऑफिस मटियाला पौड़ी, हाल निवासी मयूर विहार बालावाल थाना रायपुर देहरादून के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि मृतक बीएसएफ का जवान है। कहा पोस्टमार्टम के बाद की जवान की मृत्यु का कारण पता चलेगा।
Mar152017