ऋषिकेश।
शहीद मनीष थापा की स्मृति में आयोजित अंतर विद्यालयी फुटबॉल प्रतियोगिता का बुधवार को निर्णायक मैच के साथ समापन हो गया। अंडर-13 का फाइनल मैच में तिब्बतयन स्कूल और डीएसबी गुमानीवाला के बीच खेला गया। जिसमें डीएसबी ने तिब्बतयन को 1-0 से मात दी। वहीं अंडर-16 के मुकाबले में एनडीएस श्यामपुर और डीएसबी गुमानीवाला के बीच फाइनल खेला गया। जिसमें एनडीएस ने मैच अपने नाम किया। विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रोश अरोड़ा, नवल कपूर, विशाल, सुनील थपलियाल, उपदेश उपाध्याय, टेक सिंह राणा, शशिराम, कमलेश भाटिया, सुरेन्द्र गौनियाल, जितेन्द्र मल्ला, दिनेश पैन्यूली, नागेश और राजपूत आदि उपस्थित थे।
Jan252017