ऋषिकेश।
रोडवेज डिपो में ड्राइवर का टोटा बना है। बीस ड्राइवर कम होने से लोकल रूटों पर चलने वाली बसें बंद पड़ी है। इससे हररोज निगम को एक लाख रुपए राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है। वहीं लोकल रूटों पर चलने वाली सवारियां परेशान है।
ऋषिकेश रोडवेज डिपो में बीस ड्राइवरों के पद खाली होने से दस बसों का संचालन ठप है। सहारनपुर, रुड़की, हरिद्वार, देहरादून, छुटमलपुर सहित अन्य रूटों पर सवारियों की भीड़ को देखते हुए जितनी बसें चलनी चाहिए थी। वह बसें नहीं चल पा रही है। ऐसे में इन रूटों पर चलने वाली सवारियां बहुत परेशान है। बसों के न चलने से जहां यात्री परेशान है वहीं रोडवेज को भी हररोज एक लाख रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है। एआरएम नेतराम गौतम ने कहा आठ नई बसें भी डिपो को मिल गई है। ड्राइवरों के न होने के कारण संचालन नहीं हो पा रहा है। इन सभी स्थितियों से मुख्यालय को अवगत कराया जा चुका है।