रायवाला में ट्रेन की टक्कर से हाथी की मौत का मामला
ऋषिकेश।
रायवाला में ट्रेन की टक्कर से टस्कर की मौत के मामले में राजाजी नेशनल पार्क प्रशासन ने रविवार को कार्रवाई की है। पार्क प्रशासन ने ट्रेन के अज्ञात पायलट और लोको पायलट के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पार्क अधिकारियों का कहना है कि हादसा किस ट्रेन से हुआ, यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। जांच चल रही है।
रायवाला वैदिकनगर में शनिवार को देहरादून-हरिद्वार रेलवे ट्रैक के किनारे 15 वर्षीय टस्कर घायल मिला था। राजाजी नेशनल पार्क के अधिकारियों के अनुसार करीब पौने पांच बजे ट्रेन ने हाथी को टक्कर मारी, जिससे उसके दोनों कूल्हे टूट गए। इस कारण वह खड़ा नहीं हो सका। हाथी को रेस्क्यू कर चीला रेंज पहुंचाया गया, जहां दोपहर बाद इलाज के दौरान हाथी ने दम तोड़ दिया था। इस दौरान करीब चार घंटे तक दून-हरिद्वार के बीच ट्रेनों का संचालन ठप रहा था।
हाथी की मौत के बाद पार्क की मोतीचूर रेंज में ट्रेन के अज्ञात पायलट और लोको पायलट के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मोतीचूर के रेंजर महेंद्रगिरी गोस्वामी ने बताया कि पार्क क्षेत्र में ट्रेन की गति अधिकतम 30 किमी प्रति घंटे तय है। इसके बावजूद ट्रेन के पायलट ट्रेन को दोगुनी रफ्तार से दौड़ा रहे हैं। पायलट और लोको पायलट की लापरवाही के कारण ही हाथी को टक्कर लगी। यही नहीं ट्रेन के पायलट और लोको पायलट ने टक्कर मारने के बाद लापरवाही बरतते हुए घटना की जानकारी नजदीकी रेलवे स्टेशन को भी नहीं दी। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।