कोतवाली पुलिस के मुताबिक दून ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के निदेशक डा. नीरज कुमार ने पुलिस को दो दिन पहले एक तहरीर दी।
जिसमें उन्होंने बताया कि सहसपुर जिला देहरादून निवासी नीरज कुमार, उसके दोस्त संजय गुप्ता, निवासी दिल्ली और प्रतीक, निवासी मालवीय नगर राजस्थान ने उनसे जमीन दिखाने के नाम पर अपने खाते में 24 लाख रुपये की रकम डलवा दी। यहीं नहीं जिस जमीन को उन्होंने शिकायकर्ता को दिखाया वह फर्जी निकली।
साथ ही डा. नीरज कुमार को आरोपियों ने बैंक चेक दिया, वह भी बाउंस हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज किया है। कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी है।