ऋषिकेश।
ऑटोनॉमस कॉलेज में भौतिकी विज्ञान की एसोसिएट्स प्रोफेसर डॉ. सुमिता ने बताया कि 2016 में भौतिकी से एमएससी करने वाली पूजा भट्ट, ध्रिति मौर्या और शोभित ने गेट परीक्षा उत्तीर्ण की है। पूजा भट्ट ने ऑल इडिया में 33वां स्थान पाया है। पूजा और शोभित को भारत सरकार की ओर से इंस्पायर छात्रवृति भी मिलती रही है। शोभित ने जीईएसटी परीक्षा में देश में 120वां स्थान प्राप्त किया है।
बताया कि गेट परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद छात्र राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित संस्थानों में सीधे एमटेक में एडमिशन ले सकते हैं। गेट परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद छात्रों को वैज्ञानिक पद व पीएचडी के लिए सीधे साक्षात्कार में सम्मिलित होने का का मौका भी मिलेगा। डॉ. सुमिता ने बताया कि भौतिक विभाग छात्रों के लिए विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन करता आ रहा है जिसका उद्देश्य छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं का लाभ दिलाना है। विभाग के प्राध्यापकों के द्वारा राष्ट्रीय व अन्तर राष्ट्रीय स्तर पर शोध प्रकाशित किए जाते हैं। छात्रों को भी शोध के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।
छात्रों की उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ. डीसी नैनवाल, विभागाध्यक्ष डॉ. डीपी भट्ट, डॉ. बीपी बहुगुणा, डॉ. मृत्युजंय शर्मा, डॉ. विजेन्द्र लिंगवाल, डॉ. हेमन्त परमार ने हर्ष जताया है। वहीं, छात्रों में भी अपने सीनियर्स के गेट परीक्षा उत्तीर्ण करने पर उत्साह का माहौल है।
Apr12017