गंगा को भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय नदी घोषित किये जाने के क्रम में जिला गंगा सुरक्षा समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी देहरादून के निर्देशन में त्रिदिवसीय गंगा उत्सव का शुभारम्भ ग्रामसभा खदरी में राजकीय पॉलिटेक्निक के समीप गंगा तट स्थित वन क्षेत्र में विधि विधान से पूजा अर्चना एवं मंत्रोचारण के साथ नारियल तोड़कर जिला गंगा सुरक्षा समिति के नोडल अधिकारी जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, वन क्षेत्राधिकारी एमएस रावत ने किया।
इससे पूर्व जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य पर्यावरणविद विनोद जुगलान ने जिला विकास अधिकारी और समिति के नोडल अधिकारी सुशील मोहन डोभाल को उत्तरिया अंगवस्त्र के साथ स्वामी चिदानन्द सरस्वती द्वारा लिखित पुस्तक ड्रॉप्स ऑफ नेक्टर भेंटकर सम्मानित किया। रूप से किया।इसके साथ ही वन क्षेत्र ऋषिकेश की खदरी वन बीट में हैप्पी होम स्कूल के विद्यार्थियों ने गंगा उत्सव के अवसर पर फल,औषधीय एवं छायादार एक सौ आठ पौधों का रोपण किया।मौके पर उपस्थित शिक्षिका प्रतिभा सरन ने विद्यार्थियों को गंगा स्वच्छता का संकल्प दिलाया।
दूसरी ओर नालन्दा शिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों ने जिला गंगा सुरक्षा समिति के आवाह्न पर खदरी में नालन्दा शिक्षण संस्थान से लेकर प्राथमिक विद्यालय खदरी तक स्वच्छता जनजागरूकता रैली का आयोजन किया।बच्चों द्वारा बनाई गई जागरूकता तख्तियों पर नया सवेरा लाएंगे,स्वच्छ भारत बनाएंगे।वन्दे गंगा मातरम,नमामि गंगे,हर हर गंगे।
अपने गाँव को न करें मैला,साथ लेकर चलें थैला।जीवन का यह नियम बनालो,घर का कूड़ा सड़कों पर न डालो लिखा था।वे इन नारों के उदघोष कर रहे थे।मौके पर उपस्थित गंगा सुरक्षा समिति के सदस्य विनोद जुगलान ने भारत सरकार द्वारा गंगा जी को राष्ट्रीय नदी घोषित किये जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि गंगा जी नदी मात्र नहीं अपितु हमारी आस्था और संस्कृति की संवाहक है।हमें गंगा जी के संरक्षण संवर्धन के लिए आमजन को जोड़ना होगा ताकि गंगा जी का पारिस्थितिकी तंत्र को समझ सकें।सुबह 10 बजे से दो बजे तक चले इस कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल,रेंजर ऋषिकेश एम एस रावत,स्वजल परियोजना की सामुदायिक विकास विशेज्ञ मंजू जोशी,डोईवाला के खण्ड विकास अधिकारी भगवान सिंह नेगी,ग्राम विकास अधिकारी डीएस भण्डारी, वन दरोगा स्वयम्बर दत्त कंडवाल, श्यामपुर पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राम नरेश शर्मा, नालन्दा शिक्षण संस्थान प्रमुख महावीर उपाध्याय, केएस बुटोला, हेमेंद्र सिंह नेगी, विक्रम सिंह नेगी, अरविंद भण्डारी, देवा नंद थपलियाल, श्रीकान्त रतूड़ी, दिनेश कुलियाल, विनोद जुगलान, अमृतम जुगलान, विनीता रमोला, रुचिका चौहान, प्रतिभा सरन, शकुंतला जोशी आदि उपस्थित रहे।