उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर एआईसीसी के सदस्य जयेन्द्र रमोला व पूर्व ब्लॉक प्रमुख डॉ. केएस राणा ने राज्य आंदोलन के शहीद सूर्य प्रकाश थपलियाल की माता सत्यभामा थपलियाल व उनकी बड़ी बहन सुमित्रा भट्ट को शॉल उड़ाकर व श्रद्धांजलि पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम आज उत्तराखण्ड स्थापना दिवस की जहां एक ओर ख़ुशियां मना रहे हैं, वहीं दूसरी ओर हमें उन शहीदों को भी नमन् करना चाहिये जिनके प्राणों के बलिदान से हमें उत्तराखण्ड राज्य मिला। राज्य आंदोलन के दौरान बहुत से लोगों की शहादत हुई जिनमें से एक चौदह बीघा निवासी युवा स्व. सूर्य प्रकाश थपलियाल भी थे जो दो अक्तूबर की रात को आंदोलन के लिये आंदोलनकीरियों के साथ दिल्ली जाते हुऐ शहीद हुए। उन्होंने कहा कि उनका ये बलिदान हम नहीं भुला सकते, हम आज स्थापना दिवस पर उनको याद करते हुऐ शत् शत् नमन् करते हैं। मौक़े पर सुभाष भट्ट, दिपेश बैलवाल, शुभम थपलियाल मौजूद रहे।