दीपावली मेले के भाग्यशाली विजेताओं को किया पुरस्कृत

लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा बीते सप्ताह हुए लायंस डिवाइन दीपावली मेले के लकी कूपन के भाग्यशाली विजेताओं को आज पुरस्कृत किया गया।

क्लब के संस्थापक अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र ने बताया कि प्रथम पुरस्कार हीरो बाइक रानीपोखरी निवासी अजय सिंह बिष्ट, द्वितीय पुरस्कार टीवी प्रगति विहार निवासी सिमरनजीत सिंह, तृतीय पुरस्कार रेफिजरेटर गंगा नगर निवासी ललित चौधरी, चतुर्थ पुरस्कार वाशिंग मशीन तपोवन निवासी दीप चंद तथा पंचम पुरस्कार दो गद्दे गंगानगर निवासी आकाश टूटेजा को प्रदान किये गये।

इस अवसर पर ’संस्थापक ललित मोहन मिश्र व अध्यक्ष ला विनोद बिष्ट ने बताया कि आज ही क्लब द्वारा आवास विकास स्थित विद्यालय में दो छात्रों को भी सम्मानित किया गया है जिसमें उन्हें एक कंप्यूटर तथा नगद धनराशि तथा गत दिनों निराश्रित पशु के हमले में घायल महिला को भी क्लब द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की गई।

इस अवसर पर समाजसेवी निशांत मालिक, सचिव विनीत चावला, कोषाध्यक्ष शिवम अग्रवाल, महेश किंगर, विकास ग्रोवर, नवीन गांधी, दिनेश अरोरा आदि उपस्थित रहे।