सरकार से नया आबाद ग्रांट एक्ट लागू करने की मांग

104
एसडीएम के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन
ऋषिकेश।
उत्तराखण्ड गरीब बेघर प्रकोष्ठ के लोग तहसील में गरजे। धरना स्थल से वादा निभाओ रैली लेकर तहसील पहुंचे प्रकोष्ठ कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। एसडीएम कुश्म चौहान के माध्यम से उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया है। चेताया कि मांग पूरी न हुई तो उग्र आंदोलन होगा।
गुरूवार को उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस गरीब बेघर जन प्रकोष्ठ के लोगों ने संयोजक विजयपाल सिंह रावत के नेतृत्व में वादा निभाओ रैली निकाली। रैली धरना स्थल से तहसील परिसर पहुंची। रैली में मौजूद बड़ी संख्या में गरीबों ने प्रदर्शन किया। चेतावनी दी कि जल्द ही मांग पूरी नहीं हुई तो प्रकोष्ठ के लोग उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में सोहन सिंह रौतेला, सुमित चौधरी, गौर सिंह पंवार, हंसराज बलूनी, बलवंत सिंह बिष्ट, ऋषि कश्यप, लोकेंद्र, राहुल कुमार, छोटेलाल, सतपाल देवेंद्र, कुसुमनाथ, राजेश्वरी, किरन नेगी आदि शामिल थे।

प्रशासन ने दी चेतावनी
वादा निभाओ रैली को लेकर पहुंचे प्रकोष्ठ के संयोजक विजयपाल सिंह रावत को एसडीएम कुश्म चौहान ने चेतावनी दी है कि आगे से इस प्रकार की रैली या धरना प्रदर्शन की पूर्व सूचना प्रशासन को बताई जाये। उन्होंने धरना स्थल पर बैठे लोगों का भी सत्यापन उपलब्ध कराने को भी कहा। कहा कि धरना स्थल पर चल रहे क्रमिक अनशन की अनुमति के मामले में भी प्रकोष्ठ के लोगों की कई शिकायतें आ चुकी हैं।