वित्त और टिहरी व उत्तरकाशी जिले के प्रभारी मंत्री डॉ प्रेम चंद अग्रवाल ने थत्यूड़ और चिन्यालीसौड़ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन पर आयोजित सेवा संकल्प दिवस कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने कहा कि सीएम धामी के नेतृत्व में सरकार प्रदेश के समग्र विकास के लिए काम कर रही है।
थत्यूड़ ब्लॉक मुख्यालय में कार्यक्रम में पहुंचे शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने केक काटकर कार्यकर्ताओं को वितरित किया। मंत्री डॉ अग्रवाल ने ब्लॉक कार्यालय प्रांगण में पौधारोपण भी किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री का फूल मालाओं से स्वागत कर अपनी समस्याएं भी बताई। उन्होंने सड़क और पॉलिटेक्निक कालेज बनाने की मांग की।
मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि सीएम धामी के नेतृत्व में सरकार पर 2025 तक उत्तराखंड को अग्रणी प्रदेश के श्रेणी में लाने के लिए निरंतर काम कर रही है। कहा कि हम सभी का संकल्प होना चाहिए कि देवभूमि उत्तराखंड के विकास के लिए काम करें।
धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने कहा कि सीएम धामी के जन्मदिन को संकल्प दिवस के रूप में मनाने के बाद शनिवार को देश के पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर जौनपुर की ब्लॉक प्रमुख सीता रावत, पूर्व प्रमुख कुंवर सिंह पंवार, गीता रावत, भाजपा जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र राणा, जिला पंचायत सदस्य अभिलाष कुमार, खेमराज भट्ट आदि उपस्थित थे।
वहीं, चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी में मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का मान, सम्मान एवं स्वाभिमान बढ़ा है। देश में नई कार्य संस्कृति आई है। अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक सरकारी सुविधाएं पहुंचे ऐसी योजनाओं का संचालन पूरे पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार राज्य में समान नागरिक संहिता के लिये समिति का गठन कर दिया है। समिति के फाइनल ड्राफ्ट के आधार पर फैसला लिया जाएगा। सरकार अपने वादों के अनुसार गरीब परिवारों को तीन सिलेण्डर मुफ्त उपलब्ध करवाने जा रही है। भ्रष्टाचार पर रोक लगाने हेतु राज्य में 1064 हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है। सरकार आमजन के सुझाव पर कार्य कर विकास को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है।
मंत्री डा. अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुंष्कर सिंह धामी ने संकल्प लिया है, जिसके तहत वर्ष 2025 में हम उत्तराखण्ड राज्य की स्थापना की रजत जयंती मनायेंगे। तब तक उत्तराखण्ड हर क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में हो। मुख्यमंत्री के विकल्प रहित संकल्प उद्देश्य को देखते हुए उनके जन्मदिन को प्रदेशभर में ‘संकल्प दिवस’ के रूप में मनाया जा रहा है।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख शैलेन्द्र कोहली, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह, जिला अध्यक्ष रमेश चौहान, जिला उपाध्यक्ष प्रताप सिंह, मंडल अध्यक्ष चिन्यालीसौड़ विजय बडोनी, मंडल अध्यक्ष देशराज बिष्ट, मण्डल उपाध्यक्ष संजय कंडियाल सहित भारी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद रहे।