ऋषिकेश।
उत्तराखंड परिवहन निगम के ऋषिकेश डिपो को यात्री नही मिल पा रहे है। जिसके चलते रोडवेज की तीन दिन में आय आधी हो गयी है। रविवार को भी रोडवेज बस अड्डा यात्रियों के अभाव में सुना पड़ा रहा।
मौसम का असर अब उत्तराखंड परिवहन निगम पर भी पड़ने लगा है। यकीन नही आता है तो तीन दिन की ऋषिकेश रोडवेज की आय पर नजर डालें। यात्रियों के अभाव में प्रत्येक दिन 8 से 9 लाख रुपये कमाने वाले रोडवेज की आय आधी हो गई है। गुरुवार, शुक्रवार व शनिवार को रोडवेज की कमाई प्रतिदिन 4 से 5 लाख रुपये आंकी गयी है।
रविवार को भी यात्रियों के अभाव में रोडवेज बस अड्डा सुनसान नजर आया। एआरएम नेतराम गौतम ने बताया कि सभी रुटों पर बसें पर्याप्त है। लेकिन कुछ दिनों से यात्रियों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है। बताया कि पिछले तीन दिनों में रोडवेज की आय घटकर आधी हो चुकी है। जिसके चलते रोडवेज की आय पर भी असर पड़ा है।