नीरजा देवभूमि चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में त्रिवेणी घाट पर निर्धन बच्चों का पिछले सात दिन का प्रशिक्षण शिविर का असर आज देखने को मिला। ट्रस्ट की ओर से सोमवार की शाम त्रिवेणी घाट पर प्रदर्शनी लगाई गई। इसमें सात दिन में प्रशिक्षण पाए बच्चों की पेटिंग को आम जनता के लिए रखा गया। सांध्यकालीन गंगा घाट पर पहुंचे लोगों ने प्रदर्शनी को न सिर्फ अवलोकन किया, बल्कि पेंटिंग और नीरजा देवभूमि चेरिटेबल ट्रस्ट की सराहना की। व्यापारी विनोद अग्रवाल ने कहा कि नीरजा देवभूमि ट्रस्ट लगातार उल्लेखनीय कार्य कर रहा है, इस ट्रस्ट में निर्धनों, दिव्यांगों की मदद भी की आर्थिक रूप से मदद भी की जाती है, तो प्रत्येक शुक्रवार को अपना रोटी बैंक के जरिए जरूरतमंद व भिक्षुक प्रवृत्ति के लोगों को भोजन भी उपलब्ध कराया जाता है, इसके अलावा ट्रस्ट ने जो निर्धन बच्चों को पेटिंग, नैतिक व्यवहार, दैनिक दिनचर्या का प्रशिक्षण दिया है, वह सराहनीय है।
ट्रस्ट की संस्थापक व पैरा ओलंपिक खिलाड़ी नीरजा गोयल ने बताया कि प्रदर्शनी में बच्चों ने पेंटिंग के जरिए नदी घाटों पर सफाई, पेड़ न काटने का संदेश, कचरे की गाड़ी, कूड़ा डस्टबिन में डालने संबंधी जागरूकता संदेश, कोरोना से बचना है तो मास्क पहनें, मास्क पहना व्यक्ति आदि का संदेश दिया। इस मौके पर श्री गंगा सभा ने कृष्णा दास, संदीप, भूमिका जायसवाल, याशिका जायसवाल, निशा सोनी, तन्वी, सोनिया, सोनाली खत्री, साक्षी रावत, मीनाक्षी डबराल, कविता, प्रवेश, राहुल, मन्नु, रानी, अमित जायसवाल, रीना जायसवाल वालंटियर्स को सम्मानित किया। आप को बता दें कि प्रशिक्षण शिविर में 40 बच्चों ने प्रतिभाग किया था।
इस मौके पर श्री गंगा सभा की ओर से नरेश चैहान, रमन शर्मा, विजेंद्र शर्मा, शिवेंद्र ध्यानी, लक्ष्मी नारायण, विनोद अग्रवाल, चंद्रशेखर शर्मा, धीरेंद्र जोशी, राहुल शर्मा, डीपी रतूड़ी, ट्रस्ट की ओर से नुपूर गोयल, मनीष अग्रवाल, आचार्य संतोष व्यास, दिवाकर मिश्रा आदि उपस्थित रहे।