ऋषिकेश।
रानीपोखरी के घमण्डपुर क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़क से राहगीरों को परेशानी हो रही है। एक माह पहले बीएसएनल ने लाइन बिछाने के लिए सड़क खुदवाई लेकिन अभी तक उसके पुनर्निर्माण का कार्य नहीं हो पाया। धूल भरी सड़क अब दुर्घटनाओं को न्योता दे रही है। सड़क निर्माण न होने तक लोगों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।रानीपोखरी-घमण्डपुर मुख्य मार्ग पिछले एक माह से क्षतिग्रस्त है। जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं। जिससे राहगीरों को चलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दोपहिए वाहन चालक रपट भी चुके हैं। लोग दिन में सड़क पर उड़ती धूल से परेशान हैं। वहीं रात के समय गड्ढे चोटिल करते हैं। क्षेत्रवासियों का कहना है कि एक माह पूर्व बीएसएनएल ने क्षेत्र में लाइन बिछाने को सड़क खुदवाई। लेकिन अभी तक मार्ग को ठीक नहीं कराया गया। जिसके चलते इलाके के लोगों में रोष व्याप्त है। ग्राम प्रधान लिस्ट्राबाद प्रदीप कुमार ने कहा कि यदि जल्द मार्ग निर्माण न कराया गया तो क्षेत्रवासी आंदोलन को बाध्य होंगे।
Nov272016