मुनिकीरेती पुलिस ने बाहरी और संदिग्ध लोगों की पहचान के लिए शीशमझाड़ी क्षेत्र में किरायेदारी सत्यापन अभियान चलाया। पुलिस ने ऐसे 35 मकान मालिकों के सत्यापन न कराने पर चालान काटे और तीन लाख 50 हजार रुपये का जुर्माना किया।
मुनिकीरेती थाना पुलिस रविवार तड़के छह बजे शीशमझाड़ी क्षेत्र में पहुंची। इस दौरान गली नबंर 21, 22, 23, 24, 39, 40, 41 के घरों की चौखट पर दस्तक दी। सुबह सबेरे पुलिस को घर के दरवाजे पर देख लोग घबरा गए, लेकिन जब पुलिस ने मकान मालिकों से किरायेदारों की जानकारी जुटानी शुरू की तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। पुलिस टीमों ने किरायेदारों के नाम, पते और काम की जानकारी हासिल की। इस बीच 35 ऐसे मकान मालिकों का चालान किया गया, जिन्होंने किरायेदारों का पुलिस सत्यापन नहीं करवाया।
Mar62022