तहसील चौक पर बेतरतीब खड़े मालवाहक वाहन

ऋषिकेश।

हरिद्वार बाईपास मार्ग तीर्थनगरी का सबसे व्यस्ततम मार्ग है। यहां से रोजाना बड़े व छोटे वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। लेकिन इन दिनों तहसील चौक पर खड़े बाहरी राज्यों के मालवाहक वाहनों से यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है। यह कोई पहली बार नहीं है। अक्सर मार्ग पर बेतरतीब व सड़क के बीचों बीच मालवाहकों के खड़े होने से राहगिरों व वाहनों को आवाजाही करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय निवासी सरोप सिंह, दिगंबर रावत, माल सिंह, पुष्पेंद्र आदि का कहना है कि101 मालवाहक वाहनों के हरिद्वार बाईपास मार्ग पर बेतरतीब खड़े होने के कारण भारी परेशानियां उठानी पड़ती हैं। लेकिन पुलिस प्रशासन ऐसे वाहनों पर कार्रवाई नहीं कर पा रही है। जिससे शहर का यातायात बाधित होता जा रहा है। पुलिस को ऐसे वाहनों पर कार्रवाई करनी होगी।
मालवाहक वाहनों के अलावा अन्य वाहनों की चौंकिंग कर कार्रवाई की जाती। फिर भी समस्या बनी हुई है तो कार्रवाई तेज की जाएगी।
चक्रधर अंथवाल, सीओ ऋषिकेश।