Tag Archives: world water day

उड़ान स्कूल में मनाया विश्व जल दिवस

ऋषिकेश।
बुधवार को मायाकुंड स्थित उड़ान स्कूल में विश्व जल दिवस मनाया गया। स्कूली छात्रों ने पोस्टर स्लोगन से जल संरक्षण की अपील की। स्कूल निदेशक डॉ. राजे नेगी ने छात्रों को विश्व जल दिवस पर पानी बचाने का संकल्प भी दिलाया। बताया कि एक आंकड़े के अनुसार विश्व में 1.5 अरब लोगों को पीने का साफ पानी नहीं मिल पा रहा है। प्राकृतिक संसाधनों को दूषित न होने देने और पानी को व्यर्थ न गंवाए को लेकर लोगों को जागरूक किया गया।
जल ही जीवन है और पानी हमारी अमूल्य धरोहर है, इसे व्यर्थ में बरबाद नहीं करना है। पानी के स्रोतों को बचाने और सरंक्षित करने पर जोर दिया। स्कूली छात्रों ने हमारी भाषा में पानी पर आधारित कई मुहावरे और लोकोक्तियां को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम में यशपाल अग्रवाल, राजा ढिंगरा, उत्तम असवाल, नरेश अग्रवाल, रमेश लिंगवाल, पूजा नेगी, दिव्या सक्सेना, निधि शर्मा, प्रिया क्षेत्री, रश्मि नौटियाल, अंकित नैथानी, आशुतोष कुड़ियाल आदि उपस्थित थे।