Tag Archives: World Breastfeeding Day

छह माह तक माँ का दूध नवजात बच्चे को अवश्य मिले:चारू माथुर कोठारी

विश्व स्तनपान सप्ताह के उपलक्ष्य में इनरव्हील क्लब ऋषिकेश के द्वारा शुक्रवार को ऋषिकेश सरकारी अस्पताल में गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को फल, जूस, वस्त्र वितरित किए। 

इनरव्हील क्लब ऋषिकेश अध्यक्ष चारू माथुर कोठारी ने कहा माँ के दूध में शिशु के लिए पौष्टिक तत्वों के साथ पर्याप्त पानी भी होता है। इसलिए छह माह तक शिशु को माँ का दूध अवश्य देना चाहिए। स्तनपान के फायदे को जानना हर महिला के लिए बहुत ही जरूरी है। सीएमएस ऋषिकेश डॉ. विजयेश भारद्वाज ने कहा कि माँ के दूध की अहमियत सर्वविदित है। यह बच्चे को रोगों से लड़ने की ताकत प्रदान करने के साथ ही उसे आयुष्मान भी बनाता है।

इस अवसर पर क्लब सचिव अंजू मित्तल, स्नेह जैन, सुशीला राणा, हेमा गुल्हाटी, नालिनी शर्मा, रुचि सिंगल आदि उपस्थित रही। 

विश्व स्तनपान दिवस: संपूर्ण समाज के एक स्वस्थ भविष्य की स्थापना करता है स्तनपान

अ​खिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश में अंतराष्ट्रीय स्तनपान सप्ताह विधिवत शुरू हो गया। जिसके तहत हेल्थ टॉक के माध्यम से महिलाओं को बच्चे को स्तनपान कराने के नफा-नुकसान व महत्व की जानकारी दी गई। इस अवसर पर अपने संदेश … अधिक पढ़ें