Tag Archives: won by more than 15

प्रेम अग्रवाल ने तोड़ा पिछला रिकॉर्ड 19,832 से अधिक वोटों से हुए विजई

उत्तराखंड में अब मतगणना के रिजल्ट आने शुरू हो गए हैं।
बात ऋषिकेश विधानसभा की करें तो यहां तीन बार के विधायक व भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल ने अपनी पिछली सभी जीत का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वर्ष 2017 में प्रेमचंद अग्रवाल ने 14 हजार से अधिक मतों से जीत हासिल की थी। वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रेमचंद अग्रवाल ने 19,832 से अधिक मतों जीत हासिल कर ली है।
प्रेमचंद अग्रवाल को कुल 52125 मत मिले, कांग्रेस से जयेंद्र रमोला को 33057, यूजेपी के कनक धनाई को 13045, आम आदमी पार्टी से राजे नेगी को 2752 मत मिले।