Tag Archives: volunteering organization Maiti

देवप्रयाग में शराब फैक्ट्री लगाने का विरोध

सीएम को संबोधित ज्ञापन में आंदोलन को चेताया

ऋषिकेश।
मैती स्वयं सेवी संस्था से जुड़े सदस्य गुरुवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचे। उन्होंने प्रदेश सरकार के निर्णय के खिलाफ नारेबाजी की। संस्था की अध्यक्ष कुसुम जोशी ने आरोप लगाया कि देवप्रयाग के ग्राम डडुवा और भंडाली में दिल्ली की एक प्राइवेट फर्म शराब की फैक्ट्री लगवाने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि संस्था सरकार की इस योजना का विरोध करती है। कुसुम जोशी ने बताया कि प्रदेश के गांवों में वैसे ही शराब को लेकर हालात अच्छे नहीं हैं।
शराब के कारण कई घरों की आर्थिक स्थिति बिगड़ गयी है। आज गांव के लोगों को रोजगार की जरूरत है। ऐसे में सरकार की योजना से गांव में शराब की फैक्ट्री लगने से गांव के हालात और भयावह हो जाएंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री से सरकार के निर्णय को बदलने की मांग की।
107
चेताया कि सरकार योजना को वापस नहीं लेती है तो पूरे प्रदेश मे आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में बीना बिष्ट, सुषमा राणा, बैजंती नेगी, वंदना, विमला, कमला नेगी, शोभा चौहान, लक्ष्मण सिंह धर्मशक्तु, शुभम जोशी, राम रतन रतूड़ी आदि शामिल रहे।