धर्मनगरी हरिद्वार में मांस की दुकानों को हटाने को लेकर विश्व हिंदू परिषद के नेता ने खुद को आग लगा ली। मौके पर पुलिस ने दरी डाल आग बुझाई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। इस बीच विहिप नेता के खिलाफ आत्मदाह का मुकदमा भी दर्ज हो गया।
ज्वालापुर रेल चौकी के समीप विहिप नेता कार्यकर्ताओं के संग पहुंचे। इस बीच विहिप नेता चरणजीत पाहवा ने अपने शरीर पर तेल छिड़क स्वयं पर आग लगा दी। मौके पर पुलिस पहुंची और जैसे-तैसे वहां पहले से पड़ी एक दरी के जरिये आग पर काबू पाया। पाहवा को झुलसी हालत में हरिद्वार जिला अस्पताल पहुंचाया गया। बर्न यूनिट न होने के चलते उन्हें देहरादून स्थित कोरेनेशन अस्पताल में रेफर कर दिया गया। डॉक्टर के अनुसार पाहवा का शरीर 40 फीसदी जल चुका है।
विदित हो कि विहिप नेता चरणजीत पाहवा नगर निगम क्षेत्र में मांस की अवैध बिक्री को बंद कराने की मांग कर रहे है। उन्होंने दो दिन पूर्व सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर रविवार को आत्मदाह की चेतावनी भी दी थी। वहीं कार्यकर्ताओं ने कहा कि चेतावनी के बावजूद प्रशासन ने मामला को हल्के में लिया। वहीं पुलिस ने आत्मदाह के प्रयास में चरणजीत पाहवा के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।