ग्रामसभा हरिपुरकलां के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान गीतांजलि ज़खमोला के नेतृत्व में डीएम देहरादून आर राजेश कुमार से मुलाकात की।
ग्रामीणों ने डीएम को हरिपुरकलां मोतीचूर में बने फ्लाईओवर से ग्रामीण जनों की कनेक्टिविटी न देने पर एवं अन्य फ्लाईओवर को जोड़े जाने के विरोध में ज्ञापन दिया। कहा कि जो फ्लाईओवर बनाया गया है इससे ग्रामीण जनों की कोई कनेक्टिविटी नहीं दी गई है और जो पुराना सर्विस रोड था वह भी रेलवे और वन विभाग द्वारा बंद कर दिया गया है ऐसी स्थिति में ग्रामीणजनों को अतिरिक्त दो-तीन किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है जिसमें ग्राम हरिपुर कला राजस्व गांव की तहसील से ही कट गया है।
ग्राम प्रधान गीतांजलि ज़खमोला ने बताया कि ग्रामीण जनों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक और फ्लाईओवर जो हरिद्वार से बनाया जा रहा है वह भी सप्त ऋषि के पास जोड़ा जा रहा है जिससे और अतिरिक्त 8 से 10 किलोमीटर का सफर अतिरिक्त तय करना पड़ेगा।
कहा कि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए। चेताते हुए कहा कि समाधान न होने पर ग्रामीणजन एक उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
इस संबंध में जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया और संबंधित एनएचआई के पीडी प्रोजेक्ट डायरेक्टर से फोन पर वार्ता की। समस्या का स्थाई समाधान के लिए भी आश्वस्त किया
इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल मैं जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, पूर्व प्रधान संजय पोखरियाल, प्रेम लाल शर्मा, उपप्रधान मनोज शर्मा, ग्राम पंचायत सदस्य शिवानी गोस्वामी, दीपमाला, गणेश कुलियाल, अशोक रियाल, चंद्रकांता बेलवाल, राजेश लखेरा आदि ग्रामीण जन उपस्थित थे।