ज्योति विशेष स्कूल में 18 से 44 आयु वर्ग के दिव्यांगों के लिए निशुल्क वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। इस कैंप का 60 दिव्यांगों को लाभ मिला। वहीं, 83 दिव्यांगों ने विशिष्ट दिव्यांगजन पहचान पत्र के लिए पंजीकरण किया। विशेषज्ञों ने दिव्यांगों के लिए चल रही योजनाओं के बारे में बताया।
स्कूल प्रबंधक हर्षवर्धन शर्मा ने कहा कि विगत 27 वर्षों से स्कूल में मानसिक दिव्यांग बच्चों के पुनर्वास शिक्षा एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण पर कार्य कर रहा है। प्रधानाचार्य कमलेश भाटिया ने कहा कि दिव्यांग बच्चों की शिक्षा के प्रति पूर्ण समर्पित भावना से कार्य कर रहा है। इस महामारी के समय में दिव्यांग जनों को वैक्सीनेशन बहुत महत्वपूर्ण है। जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के समन्वयक निरूपमा सूद और जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के नोडल पदाधिकारी अनंत प्रकाश मेहरा ने कहा कि दिव्यांगों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान 18-44 आयु वर्ग के 60 दिव्यांगों को वैक्सीन लगाई गई। इसके अलावा शिविर में 83 दिव्यांग जनों ने विशिष्ट दिव्यांगजन पहचान पत्र का पंजीकरण तथा कृत्रिम अंग के अतिरिक्त सहायक उपकरण का भी आंकलन किया गया।
कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय से डॉ. नीलम पयाल, राहुल सक्सेना, अंकित कुमार, शुभांग, कृत्रिम ऑर्गेनाइजेशन से तेजस पंडित, उमेश ग्रोवर, डॉ. अनिल भट्ट, दुर्गेश, मंजू शुक्ला, शशि राणा, डॉ. अनिल भट्ट, कुलदीप बिष्ट, रंजन अंथवाल, मदन मोहन उनियाल, पन्नालाल, किशोर, निर्मला, उषा, मौसमी, कृष्णा थापा आदि उपस्थित थे।