Tag Archives: uttrakhand State Formation Day

तीर्थनगरी में धूमधाम से मनाया गया राज्य स्थापना दिवस

ऋषिकेश।
उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस पर तीर्थनगरी के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान सामाजिक, राजनीतिक व शैक्षणिक संस्थानों में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। जबकि कुछ संस्थाओं ने इस अवसर पर पौधरोपण व स्वच्छता अभियान भी चलाया।
मैती स्वयं सेवी संस्था के तत्वाधान में श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने शहरभर में नशा मुक्ति रैली निकाल लोगों से नशा छोड़ने की अपील की। रैली में मैती संस्था की अध्यक्ष कुसुम जोशी, श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डीवीएस रावत, कैप्टन गोविंद सिंह रावत, एसपी बहुगुणा, सुनील दत्त थपलियाल, लखविंदर सिंह आदि शामिल थे। श्यामपुर स्थित सम्राट किड्स जोन पब्लिक स्कूल में राज्य स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें नौनिहालों ने पंजाबी, गढ़वाली, हरियाणवी गीत-नृत्य किये। 107विद्यालय के प्रबंधक भूपेन्द्र जैन, प्रधानाचार्य वीपी धस्माना, माधवी, पारूल, अंजना, रेनू आदि उपस्थित थे। वहीं राजकीय महाविद्यालय पावकी देवी टिहरी गढ़वाल में भी राज्य स्थापना दिवस पर सामान्यज्ञान, निबंध व भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। भाषण में अमित ने पहला व शालिनी ने दूसरा स्थान पाया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डॉ. एनपी माहेश्वरी, प्रो आर बाली व ओमवीर सिंह आदि मौजूद रहे। ओमकारानंद इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने एक साथ योग के गुर सीखे।संस्थान के निदेशक डॉ. बीपी गंगवार, डीन प्रमोद उनियाल, नरेन्द्र पंवार, डॉ. विकास गैरोला, आम्रपाली नेगी आदि उपस्थित थे। 108
राज्य स्थापना दिवस पर पर्वतीय लोक कल्याण समिति ने नगर पालिका स्थित स्वर्ण जयंती सभागार हॉल में विचार गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें उत्तराखण्ड राज्य ने क्या खोया क्या पाया विषय पर वक्ताओं ने अपने विचार साझा किए। गोष्ठी में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विरेन्द्र शर्मा, मदनमोहन शर्मा, जयपाल जाटव, विजयलक्ष्मी, शीषराम कंसवाल, ज्योति सजवाण, मधु जोशी, बृजपाल राणा व जगदीश कुलियाल आदि उपस्थित थे।

शहीदों को किया नमन
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से शहीद स्थल पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ राज्य स्थापना दिवस मनाया गया। समिति से जुड़े लोगों ने राज्य स्थापना में शहीदों की भूमिका पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला, उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष वेदप्रकाश शर्मा, संजय शास्त्री, उषा रावत, सरोज डिमरी, गम्भीर सिंह मेवाड़, जय सिंह रावत, युद्धवीर सिंह चौहान, डीएस गुसांई, केके बिजल्वाण, शांता राणा, विरेन्द्र शर्मा, रूकम पोखरियाल, आशुतोष डंगवाल, मनोज तिवारी, कर्मचंद अदि उपस्थित थे।