केंद्र सरकार ने सशस्त्र बलों में अपना प्रतिनिधित्व बढ़ाने के लिए मिलिट्री पुलिस में महिलाओं की एंट्री करने का मन बनाया है। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने यह बात की शुक्रवार को विधिवत घोषणा की।
रक्षा मंत्री के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जारी बयान में कहा गया है कि मिलिट्री पुलिस की कुल टुकड़ियों के 20 फीसद पदों पर महिलाओं की भर्ती चरणबद्ध तरीके से की जाएगी।
ये सैन्य कर्मी बलात्कार और छेड़छाड़ के मामलों की जांच करने सहित आवश्यकतानुसार सेना की मदद करेंगी। बता दें कि पिछले साल सेना प्रमुख बिपिन रावत ने सशस्त्र बलों में महिलाओं के प्रवेश की अनुमति देने संबंधी प्रक्रिया के तेज होने के साथ ही इन्हें सबसे पहले मिलिट्री पुलिस में शामिल किए जाने की बात कही थी।
इसी के मुताबिक सेना ने 52 महिलाएं प्रति वर्ष के हिसाब से मिलिट्री पुलिस में 800 महिलाओं को शामिल करने की योजना तैयार की है। फिलहाल अभी सेना में महिलाओं की नियुक्ति कुछ विशेष शाखाओं जैसे मेडिकल, लीगल, शैक्षिक, सिग्नल और इंजीनियरिग शाखा में ही की जा रही है।
Jan192019