Tag Archives: Uttarakhand Samajwadi Party

राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज सपाईयों ने रखी छह सूत्रीय मांग

समाजवादी पार्टी की उत्तराखंड इकाई के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को उप जिलाधिकारी ऋषिकेश के जरिए ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन के जरिए उन्होंने छह सूत्रीय मांग रखीं है।
पार्टी के प्रदेश सचिव व अधिवक्ता अतुल यादव ने बताया कि डीजल-पेट्रोल के साथ रसोई गैस के बढ़ते दामों को कम किए जाने की मांग की है, दूसरी मांग उत्तराखण्ड मे जो परिवहन व्यवसायी है, उन्हें आर्थिक मदद के रूप में टैक्स आदि मे छूट दी जानी चाहिए। वहीं, होटल व्यवसायियों को आर्थिक मदद के लिए राज्य सरकार को निर्देशित किए जाए।

इसके अलावा कोविड-19 से जिनकी मृत्यु हो गयी है, उनके परिजनों को आर्थिक मदद राज्य सरकार के जरिए दिलाई जाए। यूपी सरकार द्वारा समाजवादी पार्टी के नेताओं पर जो मुकदमें लगाए गए है, उन्हें वापस किया जाए। वर्ष 2013 में उत्तराखंड में आई आपदा में अनियमितताओं की जांच सीबीआई से कराई जाए। ज्ञापन सपा उत्तराखण्ड के पूर्व उपाध्यक्ष रमेश चन्द्र गौड़ के नेतृत्व मे दिया गया‌। मौके पर महानगर अध्यक्ष अशोक ग्रोवर, प्रदेश सचिव राजपाल सिंह यादव, सत्यपाल आदि मौजूद थे।