Tag Archives: Uttarakhand Municipal Elections 2025

उत्तराखंडः 100 निकायों में उतरे 5405 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मत पेटियों में पैक

उत्तराखंड में 100 नगर निकायों के लिए 23 जनवरी को मतदान प्रक्रिया संपन्न हो गई। मतदान सुबह आठ बजे से शुरू हो गया और शाम पांच बजे तक चला। हालांकि, कुछ जगहों पर रात आठ बजे तक मतदान जारी रहा। इसके बाद 5405 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद हो गया।

मतदान खत्म होने के बाद पोलिंग पार्टियों ने मतपेटियों को स्ट्रांग रूम में जमा कराया। अब निकाय चुनाव में मतगणना 25 जनवरी को होगी।

राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से रात 10 बजे जारी अनंतिम आंकड़े के अनुसार, लगभग 66 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो पिछले चुनाव के मुकाबले 3.78 प्रतिशत कम है।