Tag Archives: Uttarakhand government job

ऋषिकेशः पीआरओ सहित चहेतों की सरकारी नौकरी लगाने का आरोप लगा ‘‘आप’’ कार्यकर्ताओं ने फूंका धनसिंह रावत का पुतला

आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत पर अपने पीआरओ सहित चहेतों को सरकारी नौकरी में नियुक्ति देने का आरोप लगाकर जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में अवैध नियुक्तियां का आरोप लगाकर उनका पुतला भी दहन किया।

नेपाली फार्म तिराहे पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंककर उच्च शिक्षा मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला फूंका। संगठन मंत्री दिनेश असवाल ने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी भ्रष्टाचार में डूबी है। आरोप लगाया कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में नियुक्तियों में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है। पीआरओ सहित चहेतों को नौकरी देकर प्रदेश के युवाओं के साथ छल किया गया है। जिलाध्यक्ष अमित बिश्नोई ने कहा कि उच्च शिक्षा मंत्री ने साल 2017 और 2019 के बीच सभी नियम कानूनों के खिलाफ जाकर अपने और बीजेपी के चहेतों को विश्वविद्यालय में पोस्टिंग से नवाजा है।

कहा कि भाजपा ने उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी को प्राइवेट कंपनी बना दिया गया है। यहां मनमर्जी से अवैध तरीके से नियुक्तियां दी जा रही हैं। पार्टी के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजे सिंह नेगी ने कहा कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में सहायक क्षेत्रीय निदेशक के आठ पदों पर नियुक्ति में बड़ा घोटाला हुआ है, इसकी जांच होनी बेहद जरूरी है।

प्रदर्शनकारियों में दिनेश कुलियाल, डॉ. हरवेंद्र त्यागी, विजय पंवार, चंद्रमोहन भट्ट, संजय पोखरियाल, लालमणि रतूड़ी, जगदीश कोहली, सुनील सेमवाल, जय प्रकाश भट्ट, राहुल मालकोटी, धनपाल रावत, देवराज नेगी, उमंग देवरानी, ज्ञान रावत, नरेन कठैत, अरविंद जोशी, प्रवीन असवाल, विक्रांत भारद्वाज, हिमांशु नेगी, मनोज भट्ट, मंजू शर्मा, समीर, सचिन रावत, मुकुल उपाध्याय, सुनील कुमार आदि शामिल रहे।