Tag Archives: Uttarakhand Cricket Council

गढ़वाल वंडर्स और कुमाऊं किंगडम ने जीते मुकाबले

ऋषिकेश।
उत्तराखंड क्रिकेट काउंसिल की थर्ड जूनियर अंडर-19 मंडल स्तरीय चैंपियनिशप का उद्घाटन मैच गढ़वाल वंडर्स ने जीता। गढ़वाल वंडर्स ने हरिद्वार हंटर्स को 20 रन से हराया। दूसरे मैच में कुमाऊं किंगडम ने उत्तराखंड राइडर्स को मात दी।
आईडीपीएल खेल मैदान में शनिवार को उत्तराखंड क्रिकेट काउंसिल की थर्ड जूनियर अंडर-19 मंडल स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। सम्राट स्पोर्ट्स अकादमी के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन कृषि उत्पादन मंडी समिति ऋषिकेश के अध्यक्ष रामविलास रावत ने किया। उन्होंने कहा कि जीवन में खेल एक अहम कड़ी है। खिलाड़ियों को खेल भावना का परिचय देकर खेलना चाहिए। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच गढ़वाल वंडर्स और हरिद्वार हंटर्स के बीच खेला गया। 10 ओवर के मैच में गढ़वाल वंडर्स ने पहले खेलते हुए हरिद्वार हंटर्स को 78 रनों का लक्ष्य दिया। गढ़वाल की तरफ से मोहित शर्मा ने 15 गेदों पर शानदार 29 रनों की नाबाद पारी खेली। 79 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरिद्वार हंटर्स की टीम 10 ओवर में छह विकेट गंवाकर 59 रन पर ही ढेर हो गई। हरिद्वार की ओर से शुभम ने सर्वाधिक 19 रन बनाए।

104

दूसरा मैच कुमाऊं किंगडम और उत्तराखंड राइडर्स के बीच खेला गया। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कुमाऊं किंगडम की टीम ने 10 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 73 रन बनाए। जवाब में उत्तराखंड राइडर की टीम 69 रन पर ऑलआउट हो गई। कुमाऊं किंगडम के बल्लेबाज शिवम कंडारी ने सर्वाधिक 24 रन बनाए। लीग में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता का फाइनल रविवार को खेला जाएगा। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी टिहरी कृष्णकांत, उत्तराखंड क्रिकेट अकादमी के सहसचिव असद आलम, दुर्गेश पुन्न, विकास पंत, राजेश नेगी आदि उपस्थित थे। सौरभ काला, शुभम चोपड़ा, अभिषेक यादव और विनय मैच में अम्पायर रहे।