क्षेत्रीय विधायक व वित्त मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने भराड़ीसैण विधानसभा के भीतर पेश किए गए बजट के अनुभव कार्यकर्ताओं के समक्ष साझा किए। इस दौरान कार्यकर्ताओं की ओर से मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल को पुष्पगुच्छ भेंट कर व मुंह मीठा करवाकर बधाई दी गई।
बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में मंत्री डा. अग्रवाल ने अपने बजट के अनुभव को साझा कर बताया कि यह बजट 77 हजार 407 करोड़ रूपये का है। जिससे सात इंजनों सड़क, रेलवे, हवाई अड्डे, बंदरगाह, जन परिवहन, जलमार्ग और लॉजिस्टिक अवसंरचना को एकीकृत करके अवसंरचना के विकास में तेजी लाने में मददगार साबित होगा। डा. अग्रवाल ने इसे इंद्रधनुषी बजट बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मंत्र रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म को ध्यान में रखकर संतुलित और समावेशी बजट बनाया गया है। इससे सशक्त उत्तराखंड बनाने की धामी सरकार की प्रतिबद्धता में सफलता मिलेगी।
डा. अग्रवाल ने बताया कि बजट में उद्यान विभाग के लिए 815 करोड़, उद्योग विभाग में 461 करोड, पर्यटन विभाग में 302 करोड़, शिक्षा व युवा कल्याण विभाग में 10469 करोड़, कृषि विभाग के लिए 1294 करोड़, स्वास्थ्य विभाग के लिए 4217.87 करोड़ का बजट रखा गया है, जबकि समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए 2850 करोड़, विकेंद्रीकृत विकास के अंतर्गत जिला योजना में 925 करोड़, लोक निर्माण विभाग के लिए 2791 करोड़, ऊर्जा विभाग के लिए 1251 करोड़ का मद रखा गया है।
उन्होंने बताया कि बजट में जोशीमठ व अन्य स्थानों में भू धंसाव व अन्य के अंतर्गत राहत कार्य के लिए एक हजार करोड़ का प्रावधान है, उन्होंने कहा कि बजट में जी-20 समिट के लिए 100 करोड रुपए का प्रावधान है। साथ ही राज्य के विभिन्न विभागों में स्थापना कार्य के लिए 13 सौ करोड़ जबकि अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान के लिए दो सौ पंद्रह करोड़ का प्रावधान किया गया है।
इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल को मिठाई खिलाकर बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस बजट से सभी वर्गों को लाभ मिलेगा। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता जितेंद्र अग्रवाल, वरिष्ठ आंदोनलकारी सरोज डिमरी, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष कविता शाह सहित अन्य वक्ताओं ने भी बजट की प्रशंसा की।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष ऋषिकेश सुमित पंवार, मंडल अध्यक्ष वीरभद्र सुमन कुमार, जिला उपाध्यक्ष दिनेश सती, मनोज ध्यानी, जिला कार्यालय प्रभारी देवदत्त शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी राजेश जुगलान, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कविता शाह, वरिष्ठ आंदोलनकारी सरोज डिमरी, कमला नेगी, श्यामपुर महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सोनी रावत, मंडल महामंत्री ऋषिकेश नितिन सक्सेना, पवन शर्मा, मंडल महामंत्री वीरभद्र गौरव कैंथोला, मंडल महामंत्री दीपक जुगलान, ऋषिकेश मंडल मीडिया प्रभारी रंजन अथंवाल, व्यापारी नेता अखिलेश मित्तल, वरिष्ठ भाजपा नेता जितेंद्र अग्रवाल, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष जगावर सिंह, निखिल बर्थवाल, विजय शर्मा, पार्षद शिव कुमार गौतम, विजेंद्र मोंगा, वीरेंद्र रमोला, लक्ष्मी रावत, प्रधान सागर गिरी, प्रदीप धस्माना, मानवेंद्र कंडारी, अनिता प्रधान, पुनीता भंडारी, सुधा असवाल, रिता गुप्ता, प्रिया ढकाल, सिमरन गाबा, शीला अग्रवाल, माया थापा, उमा शर्मा, ऋषि पाल, गौतम राणा, अशोक पासवान, रूपेश गुप्ता, लक्ष्मी गुरंग आदि उपस्थित रहे।