Tag Archives: Uttarakhand Board Examination Center

उत्तराखंड बोर्डः 6472 परीक्षार्थी लेंगे भाग, बनाए गए 32 परीक्षा केंद्र

ऋषिकेश।
17 मार्च से शुरू होने जा रही हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 10 अप्रैल तक चलेंगी। डोईवाला ब्लॉक के 32 केद्रों पर 6472 छात्र परीक्षा देंगे जिनमें 3053 बालक और 3419 बालिकाएं शामिल हैं। परीक्षा में संस्थागत और व्यक्तिगत परीक्षार्थी भाग लेंगे। गुरुवार को खंड शिक्षाधिकारी एमएल प्रसाद ने सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि दो परीक्षा केंद्र संवेदनशील हैं जिनमें एक आईडीपीएल और दूसरा छिद्दरवाला इंटर कॉलेज हैं। करीब 646 शिक्षक ड्यूटी में तैनात किए गए हैं। दो सचल दस्ते परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करेंगे।