Tag Archives: Union Defense Minister called the meeting

सामरिक दृष्टि से महत्वूपर्ण बैठक में भाग लेने धामी पहुंचे दिल्ली

गैरसैंण में चल रहे बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेने के लिए देर शाम दिल्ली पहुंच गये है। बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर राजनाथ सिंह द्वारा बुलाई गई बैठक में मुख्यमंत्री धामी भाग लेंगे।
विधानसभा बजट सत्र के पहले दिन की कार्यवाही संपन्न होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सीमांत राज्यों के अवस्थापना विकास को लेकर महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है। जिसमें चीन सीमा से लगे राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। इस महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होने को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार की शाम को दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। बैठक में शामिल होने के बाद 15 मार्च को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली से सीधा भराड़ीसैंण पहुंचेंगे।
दरअसल, उत्तराखंड राज्य चीन सीमा से लगा हुआ है। यह सामरिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है। यही वजह है कि केंद्र सरकार समय-समय पर उत्तराखंड राज्य के सीमांत गांव के लिए कई बड़े पहल करती रहती है। चाहे सड़कों के निर्माण की बात हो या फिर नई वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत सीमांत गांवों को बेहतर ढंग से विकसित करने की बात हो, हर मामले पर केंद्र सरकार लगातार नजर बनाए हुए है।