Tag Archives: Tulsi Manas Temple Rishikesh

श्रीमद् भागवत ज्ञान महायज्ञ के पांचवें दिन नंद महोत्सव में पहुंचे कौशिक

ब्रह्मपुरी राम तपस्थली सनकादिक पीठ में आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान महायज्ञ के पाचवें दिन नंद महोत्सव में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पहुंचे और कथा का लाभ उठाया। इस दौरान ऋषि कुमारों ने उनका पुष्प वर्षा और स्वस्तिवाचन से स्वागत किया।
तुलसी मानस मंदिर के अध्यक्ष रवि शास्त्री ने बताया कि मदन कौशिक के पहुंचने पर ब्रह्मपुरी राम तपस्थली के संस्थापक अध्यक्ष महामंडलेश्वर दयाराम दास महाराज ने उत्तरीय एवं तुलसी का पौधा भेंट किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष कौशिक ने सभी आए हुए महामंडलेश्वर संत महात्माओं का आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं व्यासपीठ पर विराजमान आचार्य सतीश कौशिक महाराज को पुष्पहार पहनाकर आशीर्वाद लिया।
उन्होंने कहा कि आज पृथ्वी पर अगर धर्म बचा है तो आज उसका श्रेय घर-घर हो रही भागवत कथा, राम कथाओं को जाता है। जो इन संत महात्माओं के द्वारा की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि हमे अपने बच्चों को संस्कार देने चाहिए, जिससे धर्म की रक्षा की सके। हम सभी धर्म अनुरागी भक्तों आज मां गंगा के तट पर संकल्प लें कि गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने के साथ-साथ हम अपने क्षेत्र के आसपास पौधारोपण जरूर करेंगे। अपने घर जन्मदिन मनाए किंतु पौधा जरूर लगाएं। कौशिक ने भगवत कथा में सभी भक्तों के साथ मिलकर नंद महोत्सव भी मनाया।
इस अवसर पर महामंडलेश्वर दया राम दास महाराज, संदीप गुप्ता, संजय व्यास, महावीर दास, प्रमोद दास, मीना श्रीवास्तव, डॉ राहुल श्रीवास्तव, आरती श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव, निधि श्रीवास्तव, गौरव पुष्पेंद्र, राखी, मनीष, सुनील, आहूजा आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे।

माहमारी के दौर में दया, प्रेम और सहानुभूति के डोज की जरूरतः रवि शास्त्री

शंकराचार्य परिषद के प्रदेश अध्यक्ष पंडित रवि शास्त्री ने कहा कि कोराना की इस दूसरी लहर से पूरा देश बेहाल है।इस वैश्विक महामारी के खौफ के चलते इसका नाम सुनते ही लोग तनावग्रस्त हो जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि … अधिक पढ़े …

हंस फाउंडेशन के प्रभारी पदमेंद्र बिष्ट को मिला तुलसी अवाॅर्ड

रामायण प्रचार समिति तुलसी मानस मंदिर ने हंस फाउंडेशन के उत्तराखंड प्रभारी पदमेंद्र सिंह बिष्ट को तुलसी अवाॅर्ड से सम्मानित किया। यह अवाॅर्ड सनातन धर्म की ध्वजा को आगे बढ़ाने के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सामाजिक क्षेत्र में अपना विशेष … अधिक पढ़े …