Tag Archives: Trouble in Government Departments

सरकारी विभागों में फास्ट ट्रैकिंग सिस्टम किया जाए लागूः पंकज भट्ट

पूर्व निदेशक गढ़वाल मंडल विकास निगम व भाजपा कार्यकर्ता पंकज भट्ट ने सरकारी विभागों में फास्ट ट्रैकिंग सिस्टम को लागू करने की मांग मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से की है। उन्होंने कहा कि फास्ट ट्रैकिंग सिस्टम सरकारी विभागों में लागू होते ही प्रदेश के विकास को गति मिलेगी। साथ ही किसी भी पत्रावली को 15 दिनों से अधिक समय तक नहीं रोका जा सकेगा।

कहा कि सरकारी कार्यों में और अधिक सुविधा देने के लिए मोबाइल नंबर पर फाइल ट्रैकिंग मैसेज सिस्टम की सुविधा जोड़ी जानी चाहिए। इससे न सिर्फ प्रदेश के दूरदराज पहाड़ी क्षेत्रों के लोगों को सुविधा होगी, बल्कि जिला मुख्यालय के बार-बार चक्कर भी नहीं काटने पड़ेंगे। इसके विपरीत उन्हें अपनी पत्रावली की जानकारियां समय पर प्राप्त हो जाएगी। पंकज भट्ट ने इस बाबत मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है।