Tag Archives: Tricolor Distribution Centre

कैबिनेट मंत्री डा. अग्रवाल ने निशुल्क तिरंगा वितरण किए

शहरी विकास मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश में निशुल्क तिरंगा वितरण केंद्र का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि देश की शान का प्रतीक तिरंगा हर घर में लगना चाहिए।

मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आजादी के अमृत महोत्सव में हर घर तिरंगा अभियान के तहत बैराज मार्ग पर निशुल्क तिरंगा वितरण केंद्र का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि तिरंगा हमारे राष्ट्र की पहचान है, हम आजादी का 75वां अमृत महोत्सव मना रहे हैं। यह किसी त्योहार से कम नहीं है। तिरंगा फहराने को लेकर देशभर के हर जाति, पंथ के लोगों में एक नया उत्साह देखने को मिल रहा है। डॉ अग्रवाल ने कहा कि इस महोत्सव का जरिये ऐसे वीर अमर भारत माता के सपूतों को नमन करना है, जिन्होंने भारत को आज़ाद कराने में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।

उन्होंने स्टॉल लगाकर निशुल्क तिरंगा लोगों को वितरित किया। साथ ही इसको घर की छत पर लगाने को कहा। इस मौके पर पूर्व प्रधानाचार्य डीबीपीएस रावत, गोपाल सती, सौरभ गर्ग, केएस बिष्ट, संदीप पुंडीर, हरीश ढींगरा, मोहित, राजेश, राजवीर, अवधेश, आकाश सिंह, दिनेश प्रसाद आदि उपस्थित रहे।