हरिद्वार देहरादून राजमार्ग पर नेपाली फार्म पर टोल प्लाजा के बनने का विरोध कर रहे ग्राम प्रधान संगठन को गढ़ सेवा संस्थान ऋषिकेश एवं चारधाम यात्रा परिवहन समिति एवं संस्थाओं से जुड़े पदाधिकारियों ने अपना लिखित समर्थन तो उत्तराखंड क्रांति दल ने अपना समर्थन दिया।
पिछले नौ दिनों से ग्राम प्रधान संगठन द्वारा जारी अनिश्चितकालीन धरने को लेकर आज एक सर्वदलीय समिति का गठन किया गया। जिसमें की ग्राम प्रधानों के साथ, क्षेत्र पंचायत संगठन, जिला पंचायत के साथ सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनो की एक संयुक्त टीम गठित की गई। संयुक्त टीम में ब्लॉक प्रमुख डोईवाला भगवान सिंह पोखरियाल, राज्य आंदोलनकारी चंद्रकांता बेलवाल, समाजसेवी आशुतोष शर्मा, ग्राम प्रधान सोवन सिंह कैंतूरा एवं समाजसेवी कुसुम जोशी को संरक्षक पद तो पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रहे समाजसेवी शांति प्रसाद थपलियाल को अध्यक्ष पद, उपाध्यक्ष पद पर मनोज जख्मोला, राजेश व्यास, सचिव पद पर हरिपुर जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, प्रधान सागर गिरी, क्षेत्र पंचायत सदस्य अमर खत्री, श्रीकांत रतूड़ी, आशीष रांगड़ वही प्रचार प्रसार सचिव का जिम्मा ग्राम प्रधान रोहित नौटियाल, प्रभाकर पैन्यूली, गणेश बिजल्वाण, शीशपाल पोखरियाल,धर्मेंद्र गवाड़ी को दिया गया। मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी समाजसेवी डॉ राजे सिंह नेगी को दी गयी, कोषाध्यक्ष ग्राम प्रधान चंद्रमोहन पोखरियाल को नियुक्त किया गया। व्यवस्थापक की जिम्मेदारी श्यामपूर न्याय पंचायत प्रधान संगठन के अध्यक्ष विजयपाल जेठूडी की दी गयी। अन्य ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों को समिति में अन्य पदों के साथ ही सदस्य निर्वाचित किया गया।
सर्वदलीय समिति के अध्यक्ष शांति प्रसाद थपलियाल ने बताया कि ग्राम प्रधान संगठन द्वारा अपनी मांगों को लेकर 3 तारीख तक का समय शासन प्रशासन को दिया गया था जिस पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है,4 जून से सर्वदलीय समिति के द्वारा धरने को नए रूप से प्रारंभ किया जाएगा इसके तहत सर्वप्रथम प्रत्येक ग्राम सभाओं के साथ ही धरना स्थल पर भी हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा उसके साथ राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का पुतला दहन, राज्य एवं केंद्र सरकार की बुद्धि सुधि हेतु हवन यज्ञ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती ये धरना यथावत जारी रहेगा। गढ़ सेवा संस्थान की ओर से सभापति देवेंद्र सिंह नेगी ने समर्थन देते हुवे कहा नेपाली फार्म के पास बनाया जा रहा ये टोल प्लाजा बिल्कुल अवैधानिक है पहले से ही आमजन कोरोना महामारी के कारण त्रस्त है उस पर ये अतिरिक्त बोझ जनता का शोषण करने जैसा है। इस अवसर पर मनोज ध्यानी, प्यारेलाल जुगरान, पूर्व सभासद सुमित पंवार, रविन्द्र राणा, दिनेश पयाल, अरुण बडोनी, यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र पंवार, लताफक हुसैन, केद्रपाल सिंह तोपवाल, धर्मबीर गुसाईं, जय प्रकाश उपाध्याय, नरेंद्र सिंह रावत, सुरेंद्र नेगी, दीपा हरपाल राणा, रमेश भट्ट, महेश कुमार, परमजीत सिंह, ग्राम प्रधान भगवान सिंह महर, सहकर दयाल धने, राजेंद्र उनियाल, हरीश पैन्यूली, अतुल थपलियाल, संदीप नेगी, मोहित कक्कड़, कपिल कक्कड़, संजीव भट्ट सुमित कुमार उपस्थित थे।