Tag Archives: trains stop running

15 कोच की ट्रेन में हरमाह 3861 सवारियां ही कर रही सफर

मुरादाबाद मंडल की मासिक रिपोर्ट में हुआ खुलासा
रिपोर्ट में मात्र 11 प्रतिशत ही हर माह यात्री करते हैं सफर
ऋषिकेश।
रेलवे ऋषिकेश से चलने वाली चार पैसेंजर ट्रेनें घाटे का सौदा हो रही है। 15 कोच की चार ट्रेनों में करीब 11 प्रतिशत यात्री ही सफर कर रहे हैं। जिसमें ऋषिकेश से दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन में शामिल है। रेलवे की मासिक रिपोर्ट में कम यात्रियों के सफर करने की रिपोर्ट बड़ौदा हॉउस नई दिल्ली को भेज दी गई है। रिपोर्ट के आधार पर ट्रेनों का संचालन बंद हो सकता है।
गढ़वाल का आखिरी रेलवे स्टेशन रेलवे के घाटे का सौदा साबित हो रहा है। यह हम नहीं मुरादाबाद मंडल की ओर से दिल्ली मुख्यालय को भेजी रिपोर्ट कह रही है। रिपोर्ट में ऋषिकेश-हरिद्वार के बीच चलने वाली चार पैसेंजर ट्रेनों का जिक्र है। एक ट्रेन 15 कोच की होती है। जिनमें आगे और पीछे दो कोच के आधे हिस्से में गार्ड रूम होता है। तो एक कोच में 90 सीटें होती है तो 13 कोच में 1170 यात्री सफर एक बार में कर सकते हैं। एक माह में 35100 यात्री सफर करते है। जबकि रिपोर्ट में जिक्र है कि 35100 में से मात्र 3861 यात्री ही एक माह में सफर कर रहे हैं। स्टेशन मास्टर मनोज सिंह का कहना है कि रिपोर्ट मुरादाबाद मंडल से मिली है। मासिक रिपोर्ट को दिल्ली भेजा गया है।
101

इन ट्रेनों की भेजी गई है रिपोर्ट
ट्रेन संख्या कहां से कहां तक
54481 हरिद्वार से ऋषिकेश
54472 ऋषिकेश से दिल्ली
54484 हरिद्वार से ऋषिकेश
54485 ऋषिकेश से हरिद्वार