Tag Archives: Theft revealed

मोबाईल शॉप में चोरी का खुलासा

डोईवाला।
कोतवाली पुलिस ने पिछले माह की 24 व 25 तारीख को कान्हरवाला में शटर तोडकर चोरी करने का खुलासा किया है। मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि पिछले महीने इन चोरो ने चार दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने की कोशिश की थी।
बुधवार को कोतवाल जयदेव आर्य ने चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि 24 व 25 सितंबर की रात्रि ममगाईं टेलीकाम सेंटर से 15 मोबाइल चोरी हो गये थे। जबकि चौहान ज्वैलर्स, शेर सिंह चौहान और एक अन्य प्रोविजन स्टोर का शटर तोडकर चोरो का प्रयास किया था। पुलिस ने सुशील ममगांई की तहरीर पर मामले की पड़ताल शुरु कर दी थी। बुधवार की शाम हर्रावाला मार्केट में चोरी किये गये मोबाइल बेचते हुए दो युवक रंगे हाथ पकडे गये।

115

कोतवाल ने बताया कि दोनो के पास से 7 मोबाइल बरामद हुए हैं। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि बाकी के 8 मोबाइल उन्होंने हरिद्वार, शाहजंहापुर व लखीमपुर खीरी में बेचे हैं। आरोपियों की शिनाख्त विनोद उर्फ पत्थर पुत्र मंगल व हिसाबलाल उर्फ रवि पुत्र मंगल दोनों निवासी मुन्ना तालाब जिला भरदोई उत्तर प्रदेश के रुप में हुई है। पुलिस ने बताया कि विनोद से 4 मोबाइल व हिसाबलाल से 3 मोबाइल बरामद किये गये हैं। पुलिस ने दोनो आरोपियों को चोरी करने व चोरी का माल बरामद करने के आरोप में गिरफतार कर लिया है।