कोतवाली पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में गहने चोरी होने के आरोपियों को पकड़ लिया है। पुलिस ने आरोपियों को हरियाणा के सांसी गैंग से जुड़ा बताया। वहीं, मामले में गहने और डेढ़ लाख रूपये की नगदी बरामद की है।
कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी के अनुसार, ढालवाला निवासी ऋतुराज कुड़ियाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 18 जून को आईएसबीटी ऋषिकेश में चोरों ने उनकी पत्नी के बैग से ज्वेलरी चुरा ली। वहीं सोहन सिंह नेगी पुत्र मोहन सिंह नेगी निवासी गढ़वाली मोहल्ला, बालावाला और राजेंद्र सिंह रमोला पुत्र उदय सिंह रमोला निवासी टिहरी विस्थापित कॉलोनी, हरिद्वार ने भी ज्वेलरी चोरी की शिकायत दर्ज करवाई थी। तीनों मामलों में केस दर्ज कर पुलिस टीमों ने तहकीकात शुरू की थी। खुलासे के लिए 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। इस दौरान रविवार की शाम को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त चोरी की घटनाओं में शामिल रहे तीन लोगों को ऋषिकेश आईएसबीटी से गिरफ्तार किया।
इनकी पहचान संजय कुमार पुत्र मंथीराम, विनोद कुमार पुत्र सतवीर सिंह दोनों निवासी करतारपुर थाना सिटी रोहतक और सत्यवान पुत्र चंदू निवासी ग्राम पेटवाण थाना नारनौल जिला हिसार, हरियाणा के रूप में हुई है। दो आरोपी सोनू और मुकेश अभी फरार चल रहे हैं।