Tag Archives: The young man jumped in front of the train century life

शताब्दी ट्रेन के नजदीक आते ही कूद गया युवक

शताब्दी ट्रेन के आगे छलांग लगा युवक ने दी जान

ऋषिकेश।
सुमित सिंह नेगी (24) पुत्र मोहन सिंह नेगी निवासी काशीरामपुर मल्ला, लालपानी तहसील कोटद्वार जिला पौड़ी गढ़वाल मोतीचूर फाटक बंद होने के बाद शनिवार दोपहर पटरी के रास्ते मोतीचूर रेलवे स्टेशन की ओर जाने लगा। युवक को पटरी पर चलता देख फाटक पर तैनात गार्ड ने उसे ट्रैक से हटने का इशारा किया लेकिन जैसे ही ट्रेन पास आई वह कूदकर ट्रेन के आगे आ गया। हादसे में वह गंभीर हो गया। उसे 108 एम्बुलेंस से सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
एसओ रायवाला सीसी नैथानी का कहना है कि युवक ने खुदकुशी क्यों की, इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है? उन्होंने बताया कि युवक की पहचान उसके आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस से हुई है। परिजनों से संपर्क करने के लिए कोई नंबर न मिलने पर कोटद्वार थाने को मामले की सूचना दे दी गई है। फिलहाल शव को सरकारी अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया गया। उधर, खांड गांव के पास शुक्रवार शाम को ट्रेन से कटे युवक की शिनाख्त शनिवार को भी नहीं हो पाई है।