Tag Archives: the river survey and awareness campaign

गंगा स्वच्छता सर्वेक्षण यात्रा परमार्थ पहुंची

ऋषिकेश।
सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 30 सदस्यों का दल परमार्थ निकेतन पहुंचा। गंगा सर्वेक्षण एवं जनजागरण अभियान के पड़ाव में कार्यकर्ता गंगा नदी के किनारे सफाई अभियान चलाकर लोगों को जागरुक कर रहे है। 19 अक्तूबर को गंगोत्री से शुरु हुए अभियान 27 अक्तूबर को हरिद्वार में संपन्न होगा। परिषद के संगठन मंत्री बृजेश बनकोटी ने बताया कि गंगा नदी में दोनों ओर नाले और सीवर डाले जा रहे, जिसका सर्वेक्षण करना यात्रा का मुख्य उद्देश्य है।
101
परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष चिदानंद मुनि ने एबीवीपी के कार्यो की सराहना की। कहाकि गंगा स्वच्छ व निर्मल रहेगी तभी मानव जीवन भी सुरक्षित रह पायेगा। गंगा अभियान से जुड़े कार्यकर्ताओं ने सायंकालीन गंगा आरती में भी भाग लिया। मौके पर छात्र संघ अध्यक्ष अमित पंवार, सुमन गौर, भान सिंह नेगी, रवि थपलियाल, अमित गांधी आदि मौजूद थे।