Tag Archives: terrorist attack

नीलकंठ मंदिर पर आतंकी हमला, मचा हड़कंप

आज शाम करीब साढ़े चार बजे लक्ष्मणझूला कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि नीलकंठ मंदिर में आतंकी हमला हुआ है तथा कुछ लोगों को बंधक बनाकर धर्मशाला में रखा गया है।

मंदिर में आतंकी हमले की सूचना से प्रशासन, पुलिस के हाथ पांव फूल गए।

दरअसल, आज आंतकी घटनाओं से निपटने के लिए पौड़ी प्रशासन की ओर से माॅक ड्रिल का आयोजन हुआ। इसमें नीलकंठ मंदिर में आतंकी हमला जैसी घटना को किस तरह से निपटना होगा, इस पर एक माॅक ड्रिल हुई।

इसमें मौके पर पुलिस, फायर विभाग, विद्युत विभाग, जल संस्थान, वायरलेस विभाग, एटीएस विभाग तथा एनएसजी की संयुक्त रवाना हुई और मंदिर परिसर सहित आसपास की धर्मशालाओं को चारों ओर से घेर लिया।

माॅक ड्रिल में बंधक लोगों को छुड़ाने का अभ्यास हुआ। साथ ही आंतकियों को पकड़ने में टीम कामयाब भी हुई।