Tag Archives: Tenancy Verification

रायवाला पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाकर जुर्माना वसूला

आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए रायवाला पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाया। हरिपुरकलां क्षेत्र में बिना सत्यापन के किरायेदार रखने पर 13 मकान मालिकों का चालान किया गया। इन पर 1 लाख 30 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।
रायवाला थानाध्यक्ष भुवनचंद्र पुजारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम रविवार तड़के हरिपुरकलां क्षेत्र में पहुंची। यहां पर लोगों से किरायेदारों की जानकारी जुटानी शुरू की। किरायेदार का काम, मूल पता और कब से ठहरा है, जैसे सवाल मकान मालिकों से पूछे गए। इस दौरान पुलिस टीम ने 150 लोगों के सत्यापन चेक किए। जबकि 13 ऐसे मकान मालिक मिले, जिन्होंने किरायेदारों का सत्यापन नहीं करवाया था। इस पर पुलिस ने उनका चालान किया और एक लाख तीस हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। थानाध्यक्ष भुवनचंद्र पुजारी ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। टीम में उपनिरीक्षक नीरज त्यागी, कुशाल सिंह रावत, महिला उपनिरीक्षक रचना देवरानी, लक्ष्मी जोशी, कांस्टेबल, महेंद्र सिंह, राजीव कुमार, ईश्वर सिंह, स्वास्तिक, संदीप, प्रकाश, गजपाल, सुबोध नेगी, मुकेश, गब्बर सिंह आदि शामिल रहे।

किरायेदारी सत्यापन न कराने पर पांच मकान मालिकों के किए 50 हजार के चालान

त्रिवेणी घाट चौकी इंचार्ज जगत सिंह के नेतृत्व में किरायेदारी सत्यापन अभियान चलाया गया। इस दौरान पांच ऐसे मकान मालिक पाए गए, जिन्होंने किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराया था। चौकी इंचार्ज जगत सिंह ने बताया कि तीर्थनगरी को पूर्ण रूप … अधिक पढ़े …

किरायेदारी सत्यापनः 35 मकान मालिकों पर मुनिकीरेती पुलिस ने लगाया तीन लाख 50 हजार का जुर्माना

मुनिकीरेती पुलिस ने बाहरी और संदिग्ध लोगों की पहचान के लिए शीशमझाड़ी क्षेत्र में किरायेदारी सत्यापन अभियान चलाया। पुलिस ने ऐसे 35 मकान मालिकों के सत्यापन न कराने पर चालान काटे और तीन लाख 50 हजार रुपये का जुर्माना किया। … अधिक पढ़े …

किराएदारों का सत्यापन न कराने पर 63 मकान मालिकों का हुआ चालान

कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने श्यामपुर क्षेत्र में 63 मकान मालिकों के चालान किरायेदारों के सत्यापन न कराने पर काटे है। इनसे पुलिस ने छह लाख तीस हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला है। कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि श्यामपुर … अधिक पढ़े …