Tag Archives: tehri dm indudhar baudai

बजट के अभाव में लटका जानकी सेतु का निर्माण

ऋषिकेश।
बुधवार को डीएम टिहरी इन्दुधर बौड़ाई ने निमार्णाधीन शिवपुरी-जाजल मोटर मार्ग का निरीक्षण किया। अधिशासी अभियंता लोनिवि मोहमद आरिफ खान ने बताया कि मोटर मार्ग बनने से शिवपुरी से जाजल तक मात्र 23 किमी की दूरी तय करनी पड़ेगी और यह मार्ग वैकल्पिक मोटर मार्ग के रूप में भी कार्य करेगा। मोटर मार्ग के 10 से 15 किमी के निर्माण के लिए शासन से धनराशि उपलब्ध हो गई है। शेष 10 किमी मोटर मार्ग वन अधिनियम के तहत स्वीकृत होना है। बौड़ाई ने वन अधिनियम के लंबित प्रकरण को प्राथमिकता के आधार पर हल करने, इसके लिए कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। अवमुक्त धनराशि से निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि में पूरा करने के निर्देश दिए। इससे पूर्व डीएम ने मुनिकीरेती और स्वर्गाश्रम को जोड़ने वाले जानकी सेतु के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। लोनिवि के अधिकारियों ने बताया कि बजट के अभाव में निर्माण कार्य लटका हुआ है। डीएम ने लोनिवि को जानकी सेतु के लिए अब तक के मिले बजट से हुए निर्माण कार्य की रिपोर्ट तैयार करने और शासन से धनराशि जारी करने को लेकर प्रस्ताव देने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम नरेन्द्रनगर लक्ष्मीराज चौहान, लोनिवि, ऊर्जा निगम, जल संस्थान आदि विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

गैरहाजिर अध्यापक निलंबित
डीएम टिहरी इन्दुधर बौड़ाई ने प्राथमिक विद्यालय मठियाला का भी औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय में एक अध्यापक बिना अवकाश स्वीकृत कराये ही अनुपस्थित थे। डीएम ने अवकाश स्वीकृत कराये बिना अनुपस्थित रहने पर अध्यापक खुशाल सिंह रावत को निलंबित करने के आदेश दिए हैं।