सरस्वती विद्या मंदिर आवास विकास में संत रविदास जयंती कार्यक्रम बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कृष्णकांत कोटियाल (नगर पालिका अध्यक्ष देवप्रयाग), दिलीप मिश्रा (प्रान्त सहमंत्री विश्वहिंदू परिषद), विनय (जिला उपाध्यक्ष विश्वहिंदू परिषद), श्याम पंचोली एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडे ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम में कृष्णकांत कोटियाल ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार संत शिरोमणि दास कहते थे। मन चंगा तो कटौती विच गंगा… उसी प्रकार हमें साफ व स्वच्छ मन से काफी समय बाद जो गम्भीर परिस्थितियों के पश्चात हम शिक्षण कार्य करने विद्यालय में आ रहे है, हमें सभी गुरुजनों द्वारा दी जा रही शिक्षा को अच्छे मन से ग्रहण करना चाहिए।
प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडे ने कृष्णकांत कोटियाल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं सभी अतिथियों को आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में सतीश चैहान, नंदकिशोर भट्ट, कर्णपाल बिष्ट, नरेन्द्र खुराना, रामगोपाल रतूड़ी, रजनी गर्ग आदि उपस्थित रहे।