कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बीते रोज राज्य में आठ नए महाविद्यालय और सात महाविद्यालय के उच्चीकरण की घोषणा में ऋषिकेश विधानसभा का नाम न होना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और ऋषिकेश के विधायक का एक और वादा क्षेत्रवासियों के सामने खोखला निकला।
बताया कि 15 सालों से विधानसभा अध्यक्ष व ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल क्षेत्रवासियों से वादा कर रहे है कि ऋषिकेश विधानसभा के ग्रामीण में महाविद्यालय बनाया जाएगा परन्तु विधायक के और खोखले वादो के तरह पुनः यह वादा भी झूठा निकला।
खरोला ने विधायक पर क्षेत्रवासियों को ठगने का आरोप भी लगाया। कहा 2022 विधानसभा चुनाव में क्षेत्र के युवा वोट के जरिये इन्हें जवाब देंगे।