Tag Archives: Sriramleela Committee Subhash Bankhandi

सीता की खोज में निकली वानर सेना

ऋषिकेश।
श्रीरामलीला कमेटी सुभाष बनखंडी में रामलीला मंचन के 9वें दिन राम-सुग्रीव मित्रता, बाली वध और सीता की खोज तक की लीलाओं का मंचन किया गया। हनुमान अवतरण की लीला आकर्षण का केंद्र रही। श्रीरामलीला कमेटी ने भोग लगाया और श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण किया।

106

राम भेंट के दौरान हनुमान को जब पता चला कि उनके प्रभु राम उनके सामने हैं तो वह खुशी से नाचने लगे। सुग्रीव की सहायता करने को श्रीराम तैयार हो गए। श्रीराम युद्ध के दौरान बाली का वध करते हैं। सुग्रीव राज्य मिलने के बाद सीता माता की खोज के लिए पूरी वानर सेना को लगा देते हैं। श्रीरामलीला मंचन में हनुमान अवतरण पर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। श्रद्धालुओं ने हनुमान जी की आरती में भाग लिया। इस दौरान विनोद पाल, हरीश तिवाड़ी, सतीश पाल, बालीपाल, अशोक मौर्य, सतपाल, राजेश दिवाकर, पप्पू पाल, राकेश पारछा, दीपक जोशी, प्रशांत पाल, शिव सिंह, राजू कुशवाहा, राजेश साहनी, लोकश कुमार आदि मौजूद रहे।