Tag Archives: Sri Sai Ganga Seva Samiti

ऋषिकेशः लावारिश लाशों के अंतिम संस्कार को सांई गंगा सेवा समिति ने दी एक वाहन लकड़ियां

मोको कहां ढूंढे़ रे बंदे
मैं तो तेरे पास में
न मैं मंदिर
न मैं मस्जिद
न काबे कैलाश में…

श्री सांई गंगा सेवा समिति ने इस कविता को सार्थक किया है। जी हां, श्री सांई गंगा सेवा समिति ने ऐसे मृतकों जिनकी पहचान कहीं खो गई है और उनके दाह संस्कार के लिए निशुल्क लकड़ियां देने का न सिर्फ मन बनाया, बल्कि एक गाड़ी लकड़ियां चंद्रेश्वर नगर स्थित मुक्तिधाम को देकर आगे भी हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

समिति के अध्यक्ष प्रकांत कुमार ने बताया कि मुक्तिधाम में प्रतिदिन ऐसे लावारिश मृतकों और असहाय मृतकों के शव पहुंच रहे है। ऐसे में उनके दाह संस्कार के लिए लकड़ियों की समस्या न हो। इसके लिए श्री सांई गंगा सेवा समिति ने बीड़ा उठाया है। समिति आगे मुक्तिधाम को पांच हजार गोबर के उपले और एक गाड़ी ओर लकड़ियां देंगी।

इसके अलावा समिति की ओर से प्रतिदिन कोरोना संक्रमित हो चुके लोगों के लिए भोजन, जरूरतमंदों के लिए राशन की व्यवस्था, आक्सीजन की कमी को झेल रहे मरीजों को भी अपनी सेवा कर रहे है।

इस मौके पर समिति के सदस्य आनंद शर्मा, अनुज कुमार, आनंद शर्मा, राहुल शर्मा, हरिओम तलरेजा, दीपक, मनोज प्रजापति, सागर शर्मा आदि मौजूद रहे।

साई भक्तों ने एसपीएस अस्पताल को कराया 15 यूनिट रक्त उपलब्ध

श्री साईं गंगा सेवा समिति ने राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश के ब्लड बैंक विभाग को रक्तदान शिविर के जरिए 15 यूनिट रक्त उपलब्ध कराया है। समिति अध्यक्ष व भाजपा युवा नेता प्रकांत कुमार ने बताया कि ब्लड बैंक की ओर से … अधिक पढ़े …

सांई भक्तों ने की सांई घाट पर प्याऊ लगाने की मांग, मेयर अनिता ने की घोषणा

श्री साईं गंगा सेवा समिति, ऋषिकेश ने मेयर अनिता ममगाईं ने सांई घाट पर प्याऊ लगाने की मांग की। इस मामले में सांई भक्तों ने मेयर अनिता को ज्ञापन भी दिया। वहीं, मेयर अनिता ने सांई भक्तों को शुद्ध पेयजल … अधिक पढ़े …