हर बार की तरह इस बार भी लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन ने एक 12 वर्षीय बालिका के उपचार के लिए आर्थिक मदद दी है। संस्था की ओर से 11 हजार रूपए की आर्थिक राशि दी गई है।
संस्थापक ललित मोहन मिश्र ने बताया कि उक्त बालिका ऐसी बीमारी से ग्रसित है जिसके पूरे भारतवर्ष में 100 से भी कम मरीज हैं उक्त बालिका के इलाज में सरकार द्वारा प्रदत आयुष्मान कार्ड की धनराशि भी समाप्त हो गई है तथा परिवार द्वारा विभिन्न स्रोतों से काफी धन खर्च किया जा चुका है ऐसे में कब द्वारा भी आर्थिक सहयोग किया गया है उन्होंने नगर वासियों से भी उक्त बालिका के इलाज में सहयोग करने की अपील की।
इस अवसर पर संस्थापक ललित मोहन मिश्र अध्यक्ष जगमीत सिंह, सचिव विकास ग्रोवर, कोषाध्यक्ष पवन शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष महेश किंगर अंकित कालड़ा, शिवम अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।