कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने बाजारों में मास्क न पहनने व सोशल डिस्टेंस न बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान चालान और चेतावनी देकर छोड़ा गया।
कोतवाल रितेश शाह के नेतृत्व में पुलिस टीम मुखर्जी मार्ग, क्षेत्र रोड, रेलवे रोड और झंडा चैक पर तैनात रहीं यहां सार्वजनिक स्थान पर मास्क लगाने, बाजार व दुकानों में सोशल डिस्टेंस बनाने हेतु दिशा निर्देश दिए गए।
वहीं, ठेली लगाकर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई, बाहरी लोगों का सत्यापन किया गया। इस दौरान पुलिस ने अतिक्रमण करने पर 38, अतिक्रमण करने पर न्यायालय के 17 चालान किए। पुलिस ने इस दौरान नौ हजार 500 रूपए का राजस्व वसूल किया।